Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ आज, सरगी के साथ निर्जला उपवास शुरू, जानें मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, चांद निकलने का समय
Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ आज, सरगी के साथ निर्जला उपवास शुरू, जानें मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, चांद निकलने का समय
Karwa Chauth 2025 Live Updates Muhurat Vrat Katha Moon Rise Timing: करवा चौथ आज सिद्धि योग में मनाया जा रहा है. सुहागन महिलाएं सरगी करके सूर्योदय के समय से ही निर्जला व्रत हैं. आज प्रदोष काल में करवा चौथ पूजा होगी, उसमें करवा की कथा सुनी जाएगी. शाम के समय में चांद निकलने पर अर्घ्य देकर पारण होगा. आइए जानते हैं करवा चौथ के मुर्हूत, पूजा विधि, करवा व्रत कथा, चांद निकलने का समय और पल-पल के अपडेट्स.
Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ पर इन अशुभ मुहूर्त का रखें ध्यान, न करें कोई शुभ काम
आज करवा चौथ पर पश्चिम का दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा करना वर्जित है. यदि कोई आवश्यक कार्य है तो ज्योतिष उपायों को करके यात्रा कर सकते हैं.
करवा चौथ के अशुभ समय
- गुलिक काल- सुबह 07:46 बजे से सुबह 09:13 बजे तक
- राहुकाल- सुबह 10:41 बजे से 12:08 बजे तक
- यमगण्ड- दोहर 03:02 बजे से 04:30 बजे तक
- दुर्मुहूर्त- सुबह 08:38 बजे से 09:25 बजे, दोपहर 12:31 बजे से दोपहर 01:18 बजे तक
Karwa Chauth 2025 Live Puja Samagri List: प्रदोष काल में करनी है करवा चौथ पूजा, तो चेक कर लें पूजा सामग्री लिस्ट
करवा चौथ पूजा सामग्री लिस्ट
- करवा माता या मां गौरी, गणेश जी, भगवान शिव और कार्तिकेय की मूर्ति या फोटा
- करवा चौथ व्रत कथा की पुस्तक
- 1 या 5 करवा, लोटा, दीपक
- चांद देखने के लिए छलनी
- गाय का घी, तिल या सरसों का तेल
- रुई की बातियां, धूप, कपूर, पान, सुपारी, लौंग, इलायची
- अक्षत्, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, पानी का कलश
- आटे का दीपक, मिठाई, फल
- 16 शृंगार का सामान जैसे मेहंदी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि
- पूजा के लिए आसन, रक्षासूत्र
- कच्चा दूध, दही, गेहूं, लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी
- शक्कर का बूरा, दक्षिणा, शहद
Happy Karwa Chauth 2025 Wishes: करवा चौथ का यह त्योहार, आपके जीवन में लाए खुशियां हजार
करवा चौथ का यह त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
माता करवा से यही दुआ है कि मनाएं यह पर्व हर साल.
सलामत रहे आपका परिवार.
Happy Karwa Chauth 2025आपकी मेहंदी का रंग हो गहरा,
आपका सुहाग रहे सदा आबाद,
इस करवा चौथ पर बढ़े
आपके घर में खुशियों की तादाद.
Happy Karwa Chauth 2025

Comments
Post a Comment