Top Stocks to Watch on 17 September 2025 For Intraday Trading in Share Market

इन स्टॉक्स से होगी दमदार कमाई! इंट्राडे में बन सकता है पैसा, देख लें लिस्ट

खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में दमदार स्टॉक्स को शामिल किया गया है. ये शेयर खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. ट्रेडर्स को अगर मोटी कमाई करनी है तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.


शेयर बाजार में खरीदारी करनी है और इंट्राडे में दमदार पैसा कमाना है तो आज की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में टॉप स्टॉक्स को चुना गया है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में दांव लगाने के लिए पहले लिस्ट देख लें. इस लिस्ट में वो शेयर शामिल किए गए हैं, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 


खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में दमदार स्टॉक्स को शामिल किया गया है. ये शेयर खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. ट्रेडर्स को अगर मोटी कमाई करनी है तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 


खबरों वाले शेयरों की लिस्ट

1. Gujarat Fluorochemical

आज 455 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

प्रमोटर Devansh Trademart बेच सकते है 13 लाख शेयर (1.18%

ऑफर प्राईस 3500 तय (discount of 5.3%)

Promoters currently holds 63.58% stake

 

2. Dreamfolks Services

कंपनी ने घरेलू एयरपोर्ट lounges सर्विस को बंद किया 

अन्य सेवाएं और ग्लोबल lounges बिजनेस जारी रहेगी 

 

3. Amber Ent (CMP 8280.5) 

QIP खुला, फ्लोर प्राइस `7790.88/Sh तय (5% discount on CMP) 

बोर्ड ने 2500 करोड़ के QIP को दी थी मंजूरी 

 

4. Maharashtra Seamless 

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर 

कंपनी ने CCI के सर्च की खबर की पुष्टि की 

दिल्ली, गुरुग्राम ऑफिस में 15-16 सितंबर को CCI की जांच 

 

5. Mahindra Lifespaces 

कंपनी को चेंबूर में 2 सोसाइटी के रीडेवलपमेंट के लिए चुना 

चेंबूर, मुंबई में दो हाउसिंग सोसाइटी को रीडेवलप करेगी 

ग्रॉस डेवलपमेंट पोटेंशियल `1,700 Cr 

 

6. Bharat Electronics 

कंपनी को `712 Cr का ऑर्डर मिला 

1 सितंबर 2025 के अंतिम डिस्क्लोजर के बाद से मिला ऑर्डर 

IT Infra & Cyber Security, ESM समेत कई कामों के लिए ऑर्डर 

++++

Railtel corp 

कंपनी को कुल 163 करोड़ के 2 आर्डर मिले  

बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से मिले ऑर्डर  

 

7. Lupin 

USFDA ने कंपनी के नागपुर इंजेक्टेबल फैसिलिटी की जांच की  

8 से 16 सितंबर के बीच जांच की 

जांच में 6 आपतिया जारी हुई 

 

8. Aditya Birla Fashion 

कंपनी ने Gen Z केलिए नया ब्रांड OWND का लांच किया  

OWND ब्रांड के तहत कंपनी वैल्यू फैशन केटेगरी में अपना पोजीशन मजबूत करेगी  

मौजूदा StyleUp ब्रांड के स्टोर्स को OWND स्टोर्स में बदला जाएगा  

FY26 के अंत तक 100 स्टोर्स खोले जाएंगे 

 

9. IEX (ET)

पिछले महीने पावर रेगुलेटर CERC के मार्किट कपलिंग के आर्डर के खिलाफ अपील किया  

Appellate Tribunal of Electricity के साथ अपील फाइल किया गया 

 

10. Mangal Electrical q1fy26 yoy- weak 

Revenue 90cr vs 114.3cr, down 21% 

PAT 4cr vs 5.4cr , down 25% 

Ebitda 10cr vs 11.2cr, down 11% 

Margin 11% vs 10% 


 इन स्टॉक्स से होगी दमदार कमाई! इंट्राडे में बन सकता है पैसा, देख लें लिस्ट


Comments