समंदर में दबादबा कायम करने के लिए तैयार ये रेलवे स्टॉक, शिपबिल्डिंग के लिए बनाई ₹575 करोड़ की कंपनी, रखें नजर
Titagarh Rail System: BSE 500 की रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने दो बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. वहीं, शिपबिल्डिंग कारोबार को टीटागढ़ नेवल सिस्टम में लाने का ऐलान किया है.
टीटागढ़ रेलवे ने अपने मुख्य कारोबार रेलवे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीटागढ़ नेवल सिस्टम्स का गठन किया है. इस नई पूर्ण स्वामित्व कंपनी में TRSL अपना शिपबिल्डिंग और समुद्री सिस्टम बिजनेस को ट्रांसफर करेगी.
575 करोड़ रुपए से ज्यादा ऑर्डर बुक
- नई कंपनी के पास पहले ही 575 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर बुक है. कंपनी कोलकाता के पास फाल्टा में एक मॉडर्न शिपयार्ड स्थापित कर रही है, जिसमें 12-16 जहाज बनाने की क्षमता होगी.
- 30 जून 2025 तक टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड की स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक लगभग 12695 करोड़ रुपए थी. इसके ज्वाइंट वेंचर का ऑर्डर बुक 13326 करोड़ रुपए है.
टीटागढ़ का स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक
| सेगमेंट | ऑर्डर वैल्यू (करोड़ रुपये में) | हिस्सेदारी (%) |
| पैसेंजर रोलिंग स्टॉक | ~₹8,581 | 67.60% |
| फ्रेट रोलिंग स्टॉक | ~₹4,114 | 32.40% |
JV का ऑर्डर बुक
| प्रोजेक्ट | ऑर्डर वैल्यू (करोड़ रुपये में) | हिस्सेदारी (%) |
| वंदे भारत (BHEL के साथ) | ₹7,026 | 53.00% |
| व्हीलसेट (रामकृष्णा फोर्जिंग्स के साथ) | ₹6,300 | 47.00% |
सालभर में 30% कमजोर हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 2.91% या 26.20 अंकों की तेजी के साथ 927.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.90 % या 26.10 अंकों चढ़कर 927 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,388 रुपए और 52 वीक लो 654.55 रुपए पर बंद हुआ है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर इस साल 16.36% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में 34.93% का रिटर्न दिया है. सालभर में टीटागढ़ का शेयर 30.80% तक कमजोर हो चुका है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: टीटागढ़ ने 'टीटागढ़ नेवल सिस्टम्स' नाम से नई कंपनी क्यों बनाई?
जवाब: टीटागढ़ ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह अपने मुख्य व्यवसाय, यानी रेलवे सिस्टम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सके, जबकि नई कंपनी शिपबिल्डिंग क्षेत्र में आक्रामक रूप से विकास के अवसरों का लाभ उठा सके.
सवाल: नई कंपनी 'टीटागढ़ नेवल सिस्टम्स' का मुख्य काम क्या होगा?
जवाब: यह कंपनी भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए जहाजों का डिजाइन, निर्माण और रखरखाव करेगी. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 12-16 जहाजों की होगी.
सवाल: हाल ही में नौसेना के लिए क्या लॉन्च किया गया?
जवाब: टीटागढ़ ने 12 सितंबर 2025 को भारतीय नौसेना के लिए तीसरा स्वदेशी 'डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट' (DSC) लॉन्च किया, जो पानी के नीचे बचाव और मरम्मत कार्यों में मदद करेगा.
सवाल: टीटागढ़ का कुल ऑर्डर बुक कितना बड़ा है?
जवाब: जून, 2025 तक, कंपनी और उसके ज्वाइंट वेंचर का संयुक्त ऑर्डर बुक ₹26,000 करोड़ से अधिक का है।
सवाल: Q1 FY26 (पहली तिमाही) में कंपनी का राजस्व कम क्यों हुआ?
जवाब: कंपनी के अनुसार, राजस्व में कमी का मुख्य कारण रेल व्हील फैक्ट्री से व्हीलसेट की आपूर्ति में आई अस्थायी बाधा थी. अब यह समस्या हल हो गई है.

Comments
Post a Comment