Suzlon को मिला अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर, जानें UBS का सुपर अग्रेसिव टारगेट
विंड पावर की दिग्गज कंपनी Suzlon को टाटा पावर से तीसरा और कंपनी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को FY26 में अब तक 1.8 GW का फ्रेश ऑर्डर मिल चुका है. जानिए इस ऑर्डर के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने क्या टारगेट दिया है.
UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टाटा पावर से कंपनी को 838 MW का बड़ा ऑर्डर मिला है. अब तक कंपनी के इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है जबकि टाटा पावर ने कंपनी को तीसरा ऑर्डर दिया है. नए ऑर्डर के बाद सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक अब 6.5 GW पर पहुंच गया है. FY26 में अब तक कंपनी को 1.8 GW का फ्रेश ऑर्डर मिल चुका है. ऐनालिस्ट का मानना है कि इस रफ्तार से FY26 में कंपनी को इसके अनुमान के मुताबिक 3.5 GW का ऑर्डर मिल जाएगा. एग्जीक्यूशन भी अच्छा है ऐसे में कंपनी का आउटलुक अच्छा है.
टाटा पावर से कितना बड़ा ऑर्डर मिला?
टाटा पावर से मिले ऑर्डर की बात करें तो BSE को भेजी सूचना में सुजलॉन एनर्जी ने कहा कि यह कंपनी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है और टाटा पावर से यह तीसरा ऑर्डर मिरा है. इसके तहत कंपनी को 266 मेड इन इंडिया S144 WTGs की सप्लाई करनी है. सभी टरबाइन की कैपेसिटी 3.15 MW की होगी. 3 स्टेट्स में इन ऑर्डर्स को एग्जीक्यूट करना है. बता दें कि NTPC ग्रीन एनर्जी से सुजलॉन को 1544 MW का इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है.
Suzlon पर 55 लाख रीटेल निवेशकों का भरोसा
Suzlon का मार्केट कैप 80800 करोड़ रुपए है. शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 5540817 रीटेल निवेशकों ने कंपनी में पैसा लगाया है और इनकी हिस्सेदारी कंपनी में 25.03% है. FII की हिस्सेदारी 23.02% और DII की हिस्सेदारी 10.17% है. मार्च तिमाही में यह 23.04%/8.73% और दिसंबर 2024 के आधार पर 22.87%/9.31% थी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
Q1- Suzlon Energy कंपनी क्या करती है?
- सुजलॉन एनर्जी विंड एनर्जी की ग्लोबल दिग्गज कंपनी है और 17 देशों में इसका प्रजेंस है. मुख्य रूप से यह विंड टरबाइन को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और इंस्टॉलेशन करती है. Suzlon ने 21 GW से अधिक विंड पावर कैपेसिटी दुनिया भर में इंस्टॉल की है.
Q2- Suzlon Energy का ऑर्डर बुक कितना बड़ा है?
- सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक 6.5 GW पर पहुंच गया है.
Q3- Suzlon Energy को चालू वित्त वर्ष में अब तक कितना ऑर्डर मिला है?
- FY26 में अब तक कंपनी को 1.8 GW का फ्रेश ऑर्डर मिला है. UBS का मानना है कि पूरे फिस्कल में 3.5 GW का ऑर्डर मिल सकता है.
Q4- UBS ने Suzlon Energy के लिए क्या टारगेट दिया है?
- ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने सुजलॉन एनर्जी के लिए 78 रुपए का नया टारगेट दिया है.
Q5- Suzlon Energy में रीटेल निवेशकों की हिस्सेदारी कितनी है?
- कंपनी में रीटेल निवेशकों की हिस्सेदारी लगभग 25% से अधिक है. 55 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई लगाई है.

Comments
Post a Comment