Personal Finance SIP vs PPF Invest 1000 Per Month For 10 Years Where Will You Get More Return


SIP vs PPF: 10 साल तक हर महीने ₹1000 निवेश करने पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, पहले कौन बनाएगा लखपति?

SIP vs PPF निवेश की दुनिया में अक्सर सवाल उठता है कि SIP बेहतर है या फिर PPF। दोनों ही आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प हैं। लेकिन अगर आप 10 साल तक हर महीने 1000 रुपए निवेश करें तो आखिर कहां ज्यादा पैसा बनेगा? आपको आसान कैलकुलेशन में समझाते हैं कि आखिर आप कहां पहले लखपति बनेंगे।


नई दिल्ली| सुरक्षित निवेश के दो बेहतरीन विकल्प हैं। पहला SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और दूसरा PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड। लेकिन जब बात निवेश करने की आती है तो सवाल उठता है कि आखिर दोनों में कौन सा ऑप्शन ज्यादा बेहतर है? कौन ज्यादा रिटर्न देता है? अगर आप 10 साल तक 1000 रुपए निवेश करते हैं तो ज्यादा रिटर्न कौन देगा (SIP vs PPF comparison India) और कौन पहले लखपति बनाएगा? आपकी इस उलझन को आसान कैलकुलेशन से समझते हैं।


SIP से लखपति बनने में कितना टाइम लगेगा?

सबसे पहले SIP का कैलकुलेशन समझते हैं। SIP यानी म्यूचुअल फंड में हर महीने तय रकम लगाना। इसमें रिटर्न मार्केट पर निर्भर करता है। लंबे समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न लगभग 12% सालाना माना जाता है।


यह विडियो भी देखें


कैलकुलेशन

हर महीने निवेश-  1000 रुपए

सालाना औसत रिटर्न (कंपाउंडिंग के साथ)-  12%

10 साल में कुल निवेश-  1000 ×12×10= 1,20,000 रुपए

SIP कैलकुलेटर के हिसाब से फंड वैल्यू- 2,32,000 रुपए

यानी आपके निवेश पर करीब 1,12,000 का फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- SIP या फिर लमसम, म्यूचुअल फंड में कौन देता है ज्यादा रिटर्न? पांच पॉइंट में समझें पूरा कैलकुलेशन


PPF से लखपति बनने में कितना टाइम लगेगा?

पीपीएफ भारत सरकार की तरफ से सुरक्षित योजना है। इसमें ब्याज दर हर तिमाही तय होती है। फिलहाल इसका सालाना ब्याज लगभग 7.1%  है।


कैलकुलेशन

हर महीने निवेश- 1000 रुपए

औसत सालाना रिटर्न- 7.1%

10 साल में कुल निवेश- 1000 ×12×10= 1,20,000 रुपए

7.1% सालाना ब्याज से मिलने वाला रिटर्न (कंपाउंडिंग के साथ)- 1,68,000 रुपए

यानी आपको अपने निवेश पर करीब 48,000 रुपए का ब्याज मिलेगा।


SIP और PPF में तुलना?

SIP मार्केट पर आधारित है। लेकिन इसमें 10 साल बाद औसत में ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हर महीने 1000 रुपए निवेश करने पर आपको 2.32 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि PPF सुरक्षित है और इस पर गारंटीड ब्याज मिलता है। हालांकि, SIP के मुकाबले इसमें 10 साल बाद सिर्फ 1.68 लाख रुपए मिलेंगे।


यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने की ज्वैलरी खरीदते समय हिडन चार्जेस से कैसे बचें? ये 5 टिप्स कराएंगे आपकी बचत


कहां निवेश करना बेहतर?

एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप बिना रिस्क और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं तो PPF अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आप थोड़ा रिस्क लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो SIP बेहतर साबित हो सकता है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि SIP में रिटर्न तय नहीं होता। यह मार्केट की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। वहीं PPF पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार द्वारा गारंटीड होता है।

Comments