Match Report India vs UAE Live Score Updates IND vs UAE Asia Cup T20 2025 2nd Match Today


IND vs UAE Live Score: ताश के पत्तों की तरह बिखरी यूएई की टीम, 29 रन के अंदर गंवाए 9 विकेट

India vs UAE Live Score Asia Cup T20 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज यूएई के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


IND vs UAE Live Score: ताश के पत्तों की तरह बिखरी यूएई की टीम, 29 रन के अंदर गंवाए 9 विकेट

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs UAE Live Score Asia Cup T20 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज यानी 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

यूएई: मोहम्मद जोहैब, मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलीशान शराफू,आसिफ खान, राहुल चोपड़ा, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पराशर, मोहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

10 Sept 20259:11:26 PM

IND vs UAE Live Score: विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी

 UAE के विकेट गिरने के सिलसिला लगातार जारी है। अक्षर पटेल को उनके तीसरे ओवर में पहली सफलता मिली। उनकी गेंद पर सिमरनजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रिव्यू लेने के बाद भी उन्हें वापस जाना पड़ा।

दुबे ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत विकेट से की है। इस बार भी बल्लेबाज ने विकेट के सामने पकड़े जाने के बाद रिव्यू मांगा था। एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ ली है। इसके साथ ही UAE का आठवां बल्लेबाज भी पवेलियन लौट चुका है। इसी ओवर में बल्लेबाज रन आउट हो गया था लेकिन सूर्या कुमार यादव ने अपील वापस ले ली। दरअसल, शिवम दुबे का रुमाल गिर गया था। हालांकि, 55 के स्कोर पर वही बल्लेबाज कैच आउट हो गया। सूर्या ने कैच लपका। शिवम दुबे को तीसरी विकेट मिली। 

10 Sept 20259:01:34 PM

IND vs UAE Live Score: अक्षर पटेल को मिली पहली सफलता

 अब तक ये मैच पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों का रहा है। शिवम दुबे के बाद अक्षर पटेल को उनकी पहली सफलता मिल गई है। शिमरनजीत सिंह एक रन बनाकर आउट हुए। यूएई ने 51 रन पर 7 विकेट गंवा दिया है। 

10 Sept 20258:54:40 PM

IND vs UAE Live Score: शिवम दुबे ने चटकाई विकेट

 शिवम दुबे ने अपने स्पेल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर असिफ खान को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। संजू सैमसन ने गजब का कैच लपका। 26 रन के अंदर यूएई ने छह विकेट गंवा दिए हैं।  

10 Sept 20258:50:55 PM

IND vs UAE Live Score: स्पिनर्स ने कसा शिकंजा

 भारतीय स्पिनर्स ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई दी है। कुलदीप ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए। चक्रवर्ती एक विकेट ले चुके हैं। एक विकेट बुमराह के नाम रही है। 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। यूएई ने 51 रन बना लिए हैं। यूएई के पास भारतीय स्पिन अटैक का कोई जवाब नहीं है।

10 Sept 20258:42:36 PM

IND vs UAE Live Score: कुलदीप ने एक ओवर में ली तीन विकेट

 कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर मुहम्मद वसीम को आउट किया। कुलदीप ने मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद की। वसीम स्वीप करने गए और गेंद पैड पर लगी। लेग बिफोर की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि चर्चा के बाद रिव्यू लिया गया। टीवी अंपायर ने पुष्टि की कि गेंद बिना ग्लव्स पर लगे गई थी, यह गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीचों-बीच जाकर लगती, इसलिए वसीम को पवेलियन की राह पकड़नी होगी। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर दो रन बने। छठे गेंद पर हर्षित कौशिक को क्लीन बोल्ड कर दिया। 

9 ओवर के बाद यूएई का स्कोर- 50/5

10 Sept 20258:38:47 PM

IND vs UAE Live Score: कुलदीप को मिली सफलता

 यूएई ने शुरुआत अच्छी की। हालांकि, अब 22 रन तीन विकेट गिर गए हैं। कुलदीप ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा को गिल के हाथों पर लपके गए। इसके पहले कुलदीप ने चक्रवर्ती की गेंद पर कैच लपका था। 

10 Sept 20258:35:40 PM

IND vs UAE Live Score: यूएई की रन गति पर लगी लगाम

 8 ओवर समाप्त हो गए हैं। अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में दो रन खर्च किया। यूएई की रनगति पर लगाम लग गई है। 

10 Sept 20258:34:08 PM

IND vs UAE Live Score: स्पिन अटैक जारी

 सूर्या ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया। पहले ओवर में कुलदीप ने चार रन दिए। भारत की तरफ से स्पिन अटैक जारी है। वरुण, अक्षर और कुलदीप ने कमान संभाल ली है। 

7 ओवर के बाद यूएई का स्कोर- 45/2

10 Sept 20258:30:01 PM

IND vs UAE Live Score: बुमराह ने किया अपना तीसरा ओवर

 जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल का तीसरा ओवर कर किया। पहली, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके लगे। मुहम्मद वसीम ने तीन चौके लगाए। 

6 ओवर के बाद यूएई का स्कोर- 41/2 

10 Sept 20258:27:26 PM

IND vs UAE Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई दूसरी सफलता

 वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद जोहैब को आउट किया। ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास था लेकिन, पहले शॉट खेल बैठे और गेंद थोड़ा रुक कर आई। गेंद ने लीडिंग एज लेते हुए प्वाइंट का रास्ता तय किया और कुलदीप ने पीछे की ओर जाते हुए तीस गज दायरे की रेखा पर कैच को लपक लिया। चौथे और पांचवें ओवर में विकेट गिरे।

5 ओवर के बाद यूएई का स्कोर- 31/2

10 Sept 20258:23:19 PM

IND vs UAE Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

 जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने शराफु को क्लीन बोल्ड आउट किया। ब्लॉक होल में गेंद की। बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। एकदम जड़ में डाली थी गेंद और सीधा ऑफ स्टंप पर लगी और ऑफ स्टंप उड़ गया। 140 किमी रफ्तार से डाली गई गेंद। 

10 Sept 20258:16:26 PM

IND vs UAE Live Score: यूएई की तेज शुरुआत

 भारत के खिलाफ यूएई ने तेज शुरुआत की है। मुहम्मद वसीम और शराफु चौके-छक्कों के साथ तेजी से रन बटोर रहे हैं। शराफु 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

तीन ओवर के बाद यूएई का स्कोर- 25/0

10 Sept 20258:03:53 PM

IND vs UAE Live Score: यूएई की सलामी जोड़ी मैदान पर

 यूएई की ओर से कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। पहली ही गेंद पर यूएई का खाता खुल गया।

10 Sept 20257:50:47 PM

IND vs UAE Live Score: क्या कहती है पिच रिपोर्ट

 एक तरफ की स्क्वायर बाउंड्री 62 मीटर जबकि दूसरी तरफ की स्क्वायर बाउंड्री 75 मीटर है। पिच पर दरारें मौजूद हैं लेकिन यह शायद खेल में उतना न आएं। पिच काफी सख्त है।

10 Sept 20257:45:01 PM

IND vs UAE Live Score: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

 अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

10 Sept 20257:35:56 PM

IND vs UAE Live Score: भारत ने जीता टॉस

 भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है। वह विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है। 

10 Sept 20257:11:25 PM

IND vs UAE Live Score: ओपनिंग पर फंस सकता है पेंच

 भारतीय टीम प्रबंधन के सामने एक बड़ी मुश्किल है। शुभमन गिल के टीम में आने से संजू सैमसन की जगह को लेकर पेंच फंस गया है। गिल और सैमसन में से कौन ओपनिंग करेंगा यह बड़ा सवाल है। अगर संजू ओपनिंग नहीं करते हैं तो शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। 

10 Sept 20257:01:17 PM

IND vs UAE Live Score: हेड टू हेड

 भारत और यूएई टी20I इतिहास में मात्र एक बार आमने-सामने हुए हैं। साल 2016 के एशिया कप में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं। भारत ने 59 बॉल और 9 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की थी। 

10 Sept 20256:55:56 PM

IND vs UAE Live Score: पिच रिपोर्ट

 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (How will Dubai Pitch Behave) की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स का काम भी बढ़ जात है।

10 Sept 20256:55:23 PM

IND vs UAE Live Score: जीत के साथ श्रीगणेश करना चहेगा भारत

 भारतीय टीम जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज करना चाहेगा। लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए फैंस फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

10 Sept 20256:53:39 PM

IND vs UAE LIVE: भारत और यूएई के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

 जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगा। 


IND vs UAE Live Score: ताश के पत्तों की तरह बिखरी यूएई की टीम, 29 रन के अंदर गंवाए 9 विकेट



Comments