Elon Musk is Not World Richest Man Who is Larry Ellison What His Company Oracle His Networth Lovelife


 बिन ब्याही मां की कोख से जन्म, न कोई डिग्री, 4 शादियों में हुए फेल...81 साल के इस शख्स ने बना दिया कुछ ऐसा कि दौलतमंदी में मस्क भी पिछड़े

Larry Ellison Net Worth:  दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उलटफेर ने सबको हैरान कर दिया. सिर्फ दो दिन की कमाई से कुछ ऐसा हुआ, जिसकी लोग उम्मीद नहीं कर रहे थे. लंबे वक्त से दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर बैठे एलन मस्क की सत्ता हिल गई. उनसे अमीरी की कुर्सी छिन गई.


World Richest Businessman: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उलटफेर ने सबको हैरान कर दिया. सिर्फ दो दिन की कमाई से कुछ ऐसा हुआ, जिसकी लोग उम्मीद नहीं कर रहे थे. लंबे वक्त से दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर बैठे एलन मस्क की सत्ता हिल गई. उनसे अमीरी की कुर्सी छिन गई. 81 साल के टेक दिग्गज लैरी एलिसन ने टेस्ला के मालिक से दुनिया के सबसे दौलतमंद का ताज छीन लिया.  ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में लैरी एलिसन 393 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. हालांकि, यह खिताब वह ज्‍यादा देर तक उनके पास नहीं रहा.  

81 साल के शख्स से पिछड़ गए एलन मस्क


टेक्नोलॉजी फर्म Oracle कॉर्पोरेशन के चेयरमैन  लैरी एलिसन बुधवार, 10 सितंबर को दुनिया के सबसे इंसान बन गए. उन्होंने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया. एलिसन की संपत्ति में एक दिन में 101 अरब डॉलर बढ़ गई. इस बढ़त के साथ ही उनकी कुल संपत्ति 393 अरब डॉलर हो गई, जो मस्क की कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर से अधिक थी.  

कौन हैं लैरी एलिसन


दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Oracle के मालिक ने  1977 में इसकी शुरुआत की. आज भले ही वो दौलतमंद हैं, लेकिन हमेशा से ऐसी स्थिति में नहीं थी. अभाव ऐसा था कि उनकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई.  1944 में जन्में लैरी की मां सिंगल पेरेंट थी. मां ने बचपन में ही उन्हें छोड़ दिया. चाचा-चाची के साथ उनका बचपन बीता. कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई कि उन्होंने घर छोड़ दिया. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की नौकरी कर ली.  

अभाव के बीच शुरू की नई कंपनी


नौकरी के साथ-साथ उन्होंने दो दोस्तों के साथ मिलकर ओरेकल नाम की कंपनी बनाईय उनकी कंपनी ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के लिए एक डेटाबेस बनाया, जिसके बाद उनकी चर्चाएं होने लगी. फिर क्या था उन्होंने एक के बाद एक कर कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया. आज उनकी डेटाबेस कंपनी दुनिया की दिग्गज कंपनियों की लिस्ट नें शामिल है. लैरी की कंपनी ओरेकल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है. कंपनी ने डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में दुनियाभर में पहचान बनाई है. उनकी कंपनी ने पीपुलसॉफ्ट, सन माइक्रोसिस्टम netsuite जैसी दर्जनों कंपनियों का अधिग्रहण किया है.  

पांच शादियां , पत्नी 47 साल छोटी


लैरी एलिसन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने वाले लैरी की लवलाइफ की चर्चा भी खूब होती है. 81 साल के लैरी नें कुच 5 शादियां की है. चार तलाक के बाद उन्होंने 47 साल छोटी लड़की से शादी की एलिसन की पहली शादी 1967 में अड्डा क्विन से हुई. फिर 1970 में  नैन्सी व्हीलर जेनकिंस से शादी की. 1980 के दशक में तीसरी शादी बारबरा बुथ और चौथी शादी 2003 में मेलानी क्राफ्ट से की. लेकिन चारों ही शादियां फेल हो गई.  एलिसन की पांचवीं शादी  उनसे 47 साल छोटी जोलीन से साल 2018 में हुई.  

खरीद लिया पूरा द्वीप


लैरी ने लग्जरी रियल एस्टेट पर करोड़ों डॉलर खर्च किए हैं. उन्होंने साल 2012 में हवाई आईलैंड में एक पूरा द्वीप खरीद लिया. इसके लिए उन्होंने करीब 300 मिलियन डॉलर खर्च किए.  उनकी संपत्तियों में  कैलिफोर्निया के मलीबू में प्रॉपर्टी, रेंचो मिराज में एक घर और प्राइवेट गोल्फ कोर्स  के अलावा वुडसाइड में जापानी महल  शामिल है.  

दान कर चुके हैं 95 फीसदी संपत्ति


393 अरब डॉलर के मालिक लैरी कमाई के साथ-साथ दान में भी अव्वल हैं. उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति का 95 फीसदी हिस्सा दान करने का ऐलान किया है. 81 साल के लैरी की उनकी कंपनी ओरैकल में उनकी 41% हिस्सेदारी है. कंपनी के शेयरों में तेजी से उनकी निजी संपत्ति में उछाल देखने को मिला.    

Comments