Driving Licence Online Apply: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा दस्तावेज है जो सभी लोगों के लिए सड़क 2 पहिया या 4 पहिया वाहन चलाने हेतु प्रमाणिकता के तौर पर बहुत ही आवश्यक होता है। भारतीय परिवहन निगम के द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना पूर्ण रूप से निषेध किया गया है।
इन्हीं सभी सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों के द्वारा अपना ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से तैयार करवाया जाता है ताकि उनके लिए किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और ना ही उनके द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन हो।
लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने का कार्य सामान्य तौर पर आरटीओ के द्वारा किया जाता है जहां पर कुछ सामान्य खर्चे के आधार पर ही ड्राइविंग लाइसेंस तैयार हो पाता है। हालांकि अब ड्राइविंग लाइसेंस की महत्वता अधिक होने के चलते ऑनलाइन माध्यम से भी ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया गया है जहां पर किसी भी प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही कम समय में और सुविधाजनक तरीके से तैयार करवाया जा सकता है।
वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे लोगों के द्वारा अधिकांश तौर पर ऑनलाइन प्रक्रिया को ही अपनाया जा रहा है जो कि अब काफी प्रचलित हो चुकी है। ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को सबसे पहले इसके विशेष निर्देशो और सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित होना आवश्यक होगा।
Driving Licence Apply Online 2025 Overview
| मंत्रालय का नाम | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
| लेख का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई |
| दस्तावेज का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस |
| आयु | 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए |
| उपयोगिता | सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करता है, और यह एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी काम करता है |
| मान्यता | आजीवन |
| आवेदन शुल्क | ₹600 |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Latest News |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://parivahan.gov.in/ |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पात्रता
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संबंध में कुछ नियम भी लागू किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं:-
- ड्राइविंग लाइसेंस केवल वही व्यक्ति बनवा सकता है जो मूल रूप से भारतीय निवासी हो।
- सरकारी नियमानुसार उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- वाहन चलाने के लिए उसकी शारीरिक अवस्था और मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
- बेसिक तौर पर उसे ड्राइविंग का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है।
- ड्राइविंग लाइसेंस अप्रूव के लिए उम्मीदवार का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है।
परमानेंट लाइसेंस से पहले बनेगा लर्नर लाइसेंस
भारतीय परिवहन निगम के प्रावधान के अनुसार जो भी व्यक्ति अपना परमानेंट लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं उन सभी के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना होता है जिसे अस्थाई लाइसेंस के नाम से भी जाना जाता है। जिन व्यक्तियों का लर्नर लाइसेंस तैयार हो जाता है उनके लिए अधिकतम 1 से 2 महीने के भीतर ही परमानेंट लाइसेंस भी उपलब्ध करवा दिया जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो निम्न दस्तावेजों को एकत्र कर ले ताकि आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो:-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन शुल्क
ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो आवेदक के लिए कुछ सामान्य शुल्क का भुगतान भी करना आवश्यक होता है जो लर्नर लाइसेंस समय परमानेंट लाइसेंस दोनों के लिए ही अनिवार्य किया गया है। बताते चले कि लड़ना लाइसेंस के लिए 150 तथा ड्राइविंग टेस्ट के लिए 300 से ₹500 तक फीस भरनी होती है। पता चलेगी बेसिक तौर पर उम्मीदवार के लिए ₹600 से लेकर ₹1000 तक का खर्चा आ सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की विशेषताएं
ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-
- ड्राइविंग लाइसेंस आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी कार्य करता है।
- व्यक्ति की सभी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी भी ड्राइविंग लाइसेंस में उपलब्ध होती है और साथ में सरकारी हस्ताक्षर भी साइन होते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के लिए बिना किसी कानूनी कार्रवाई के सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति देता है।
- इस दस्तावेज की वैधता निश्चित अवधि के लिए होती है जिसे समय-समय पर नवीनीकृत करवाना होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन में कितना समय लगता है
ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया शुरू करवाए जाने के बाद अब इस दस्तावेज को बनवाने में बहुत ही कम समय खपत करना होता है। बताते चलें कि कोई भी व्यक्ति केवल 15 से 20 मिनट की आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ही अपना लर्नर लाइसेंस तैयार करवा सकते हैं।
लर्नर लाइसेंस एक बार तैयार हो जाता है तो टेस्ट सफल करने के बाद अधिकतम 1 से 2 महीने की अवधि के भीतरी उनका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस तैयार हो जाता है जिसके बाद वे वाहन चलाने के लिए पूर्ण रूप से पात्र हो पाते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचे।
- पोर्टल के होम पेज पर पंजीकरण करने की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होगी।
- पंजीकरण हो जाता है तो इसके बाद लर्नर लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां पर लाइसेंस का फॉर्म प्रदर्शित होगा उसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- लर्नर लाइसेंस का फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए आगे जाना होगा।
- इसके बाद अब टेस्ट देने की आवश्यकता होगी जिसमें यातायात संबंधी बेसिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
- ऑनलाइन टेस्ट कंपलीट हो जाता है तो अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।
FAQs
आवेदन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिलता है?
आवेदन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट ऑफिस के द्वारा स्थाई पत्ते पर डिलीवर किया जाता है।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं तो क्या होगा?
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर सरकारी नियम अनुसार भारी जुर्माना लग सकता है या फिर जेल भी हो सकती है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के फायदे क्या है?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद सरकारी अनुमति के आधार पर वाहन चला पाएंगे और उन्हें किसी भी कार्यवाही की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।




Comments
Post a Comment