Cement Stocks To Buy Top 5 Cement Stocks Ultratech Cement Ambuja Cements Shree Cement Dalmia Bharat ACC Check Targets

सेक्टर रोटेशन में सीमेंट शेयर चलने को तैयार! इन 5 Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% तक मिल सकता है रिटर्न

Cement Stocks to Buy: HSBC और JP Morgan ने सीमेंट सेक्टर पर बुलिश रिपोर्ट जारी की है. इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट्स, डालमिया भारत और एसीसी पर बाय रेटिंग दी गई है.


Cement Stocks to Buy: सेक्टर रोटेशन में अब सीमेंट स्टॉक्स चलने को तैयार हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC और JP Morgan ने सीमेंट सेक्टर पर ताजा रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज के मुताबिक भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में कंसोलिडेशन तेज हुआ है और अब टॉप 4 कंपनियों का बाजार हिस्सा 57% तक पहुंच गया है. ब्रोकरेज ने 5 प्रमुख कंपनियों अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट्स, डालमिया भारत और एसीसी पर BUY की रेटिंग दी है.


ज्यादा मार्केट शेयर होने से प्राइसिंग पर बेहतर नियंत्रण
HSBC के अनुसार यह इंडस्ट्री के लिए बेहद अहम है क्योंकि बड़े प्लेयर्स के पास ज्यादा मार्केट शेयर होने से प्राइसिंग पर बेहतर नियंत्रण रहेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26 मौजूदा साइकिल में कैपेसिटी एडिशन का पीक होगा. इसके बाद कंपनियों का फोकस मुनाफे और प्राइसिंग पर ज्यादा होगा.

सीमेंट कंपनियों ने दाम घटाए


  • वहीं जेपी मॉर्गन (JP Morgan) के मुताबिक, सितंबर में कमजोर डिमांड और जीएसटी से जुड़ी अनिश्चितता के बीच सीमेंट कंपनियों ने दाम घटाए हैं. यहां कीमतों में कटौती नहीं हुई, क्योंकि कंपनियों ने प्राइसिंग डिसिप्लिन बनाए रखा.
  • उत्तर भारत में डीलरों ने प्रति बैग ₹20 की कटौती की जानकारी दी है. जबकि दक्षिण भारत डीलरों के मुताबिक यहां दामों में ₹10-20 प्रति बैग की कमी हुई है. 
  • पूर्व भारत में डीलरों ने बताया कि यहां भी दाम गिरे हैं. एक डीलर के अनुसार, कीमतों में ₹10-25 प्रति बैग तक की कटौती हुई है. कुल मिलाकर सितंबर में ज्यादातर इलाकों में सीमेंट की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इंडस्ट्री पर दबाव दिखाई दे रहा है.

Comments