हरियाणा सरकार ने लॉन्च कर दी लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप, अब नवंबर से हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये


हरियाणा सरकार ने लॉन्च कर दी लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप, अब नवंबर से हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

हरियाणा की महिलाओं को नवंबर महीने से 2100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। गुरुवार को सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना ऐप को लॉन्च कर दिया है। अब महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं।


चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही गुरुवार को प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना ' की शुरुआत की और योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए मोबाइल ऐप भी लांच किया। प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों समेत 82 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए।इसके साथ ही सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप्लीकेशन भी लॉन्च किया है।


महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे
इस योजना के तहत राज्य की 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस स्कीम से प्रदेश की 21 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐप के लॉन्च होते ही 50,000 महिलाओं ने इसे डाउनलोड कर लिया, जबकि 8,000 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। योजना को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर भी जारी किए


टोल फ्री नंबर जारी किया
मुख्यमंत्री ने आवेदन के समय आने वाली समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 भी लांच किया। योजना के तहत पात्र पांच महिलाओं का लाइव पंजीकरण भी करवाया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोबाइल ऐप लॉन्च होने के कुछ समय के भीतर ही लगभग 50 हजार महिलाओं ने अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड किया है। योजना का लाभ 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की उन विवाहित और अविवाहित बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है।

Comments