Ricky Ponting Statement Prabhsimran Singh Priyansh Arya Nehal Wadhera Shashank Singh Can Play For Indian Team 2025-05-29
भारतीय टीम से खेल सकते हैं पंजाब किंग्स के 4 खिलाड़ी, इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा दावा
पंजाब किंग्स की टीम के लिए मौजूदा सीजन में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और कोच रिकी पोंटिंग की निगरानी में अच्छी टीम बनकर उभरी। टीम ने प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। पंजाब के लिए अनकैप्ड प्लेयर्स ने अच्छा खेल दिखाया। 2014 के बाद पंजाब ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इसमें अहम रोल कोच पोंटिंग का भी रहा है। पंजाब से जुड़ने से पहले उन्होंने मालिकों को साफ तौर पर कहा था कि टीम संचालन में उन्हें पूरा नियंत्रण चाहिए। उन्हें खुली छूट देने के नतीजे सामने हैं कि टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया।
पोंटिंग ने 4 भारतीय प्लेयर्स की तारीफ की
रिकी पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिए खेल सकते हैं। नीलामी में जाने से पहले मैंने प्रियांश आर्या के वीडियो कई घंटे देखे और मुझे वह हर हालत में टीम में चाहिए था। प्रभसिमरन सिर्फ 24 साल के हैं और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। नेहाल वढेरा भी मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए खेल सकते हैं। वहीं शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट और पारी के आखिर में चौके छक्के लगाने का कौशल उन्हें उपयोगी खिलाड़ी बनाता है।
प्रभसिमरन और प्रियांश ने किया अच्छा प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने मौजूदा सीजन में 499 रन बनाए हैं। वहीं प्रियांश आर्या के बल्ले से 424 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत दी है और विरोधी गेंदबाजों की पावरप्ले में धज्जियां उड़ाई हैं। दूसरी तरफ नेहाल वढेरा ने 298 रन और शशांक सिंह ने 284 रन बनाए हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने भी टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं।
ऑक्शन से ही की थी टीम बनाने की शुरुआत: पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमने नीलामी से ही शुरुआत कर दी थी जब सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा जिसके लिए काफी आलोचना भी हुई। लोगों को लगा कि हमने गलती कर दी लेकिन मैं काफी स्पष्ट था कि टीम को कहां ले जाना चाहता हूं और उसके लिए हमने सही खिलाड़ी चुने। अभी तक सीजन अच्छा रहा है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में छह अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

Comments
Post a Comment