IPL 2025 Eliminator Match Prediction GT vs MI Possible Playing XI Eliminator Mullanpur Stadium Pitch Report Match Prediction

 

एलिमिनेटर मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

GT vs MI Prediction: IPL 2025 में एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?

GT vs MI Eliminator IPL 2025: आईपीएल 2025 में एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्लांपुर मैदान में खेला जाएगा, जिसे हार मिलेगी वह IPL 2025 की खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगा. बताते चलें कि एलिमिनेटर मैच का विजेता पहले क्वालीफायर में जीतने वाली टीम से भिड़ेगा. गुजरात और मुंबई, पहले भी चैंपियन बन चुके हैं. यहां एलिमिनेटर मैच से पहले जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच कैसी दिख सकती है?

पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर के मैदान में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 की अधिकांश पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही हैं, लेकिन मुल्लांपुर की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज, दोनों के लिए मददगार रहती है. IPL में अब तक यहां 9 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार पहले बैटिंग और चार मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम पंजाब किंग्स है, जिसने 219 रन बनाए थे. मगर इसी मैदान पर IPL 2025 में गत चैंपियन टीम 95 रनों पर ऑलआउट भी हो गई थी.

गुजरात-मुंबई हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 7 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई सिर्फ 2 बार जीत दर्ज कर पाई है, जबकि गुजरात ने 5 बार मुंबई इंडियंस को हराया है. IPL में हुए पिछले 4 मैचों में हर बार गुजरात ने MI को हराने में सफलता पाई है. बता दें कि 2023 में दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात, मुंबई को हरा चुकी है.

आईपीएल में हुई पिछली चारों भिड़ंत में मुंबई इंडियंस पर गुजरात हावी रही है. वहीं IPL 2025 में हुए दोनों मैचों में गुजरात ने मुंबई पर जीत दर्ज की है. आंकड़ों के आधार पर एलिमिनेटर मैच में गुजरात की जीत की संभावनाएं अधिक दिख रही हैं.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस, शेरफान रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, चरित असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें:

Comments