बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई, धड़ाधड काटे कनेक्शन तो कई लोगों पर एफ़आईआर दर्ज Electricity Department Action
Electricity Department Action: राजस्व वसूली और बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिए विद्युत विभाग ने चिन्हित हाटस्पॉट क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस दौरान 91 कनेक्शन काटे गए और कुल 14.58 लाख रुपये की वसूली की गई. विभाग ने 8 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई है.
पुर्सिया में 172 कनेक्शनों की जांच
पुर्सिया क्षेत्र में 250 केवीए ट्रांसफार्मर को केंद्र बनाकर पांच टीमों ने 172 विद्युत कनेक्शनों की जांच की. इसमें 23 बकायेदारों से 4.72 लाख रुपये वसूले गए. जबकि 55 उपभोक्ताओं का कनेक्शन बकाया के चलते विच्छेदित किया गया.
घर के अंदर से हटाकर बाहर लगाए गए मीटर
अभियान के दौरान 18 उपभोक्ताओं के मीटर को आर्म्ड केबल द्वारा घर के बाहर लगाया गया. साथ ही दो नए कनेक्शन भी जारी किए गए. विभाग की टीम ने यह कार्य तीन उपखंड अधिकारियों और दो अवर अभियंताओं की निगरानी में किया.
हर्रैया खंड में 271 कनेक्शनों की जांच, 9 कनेक्शन काटे गए
हर्रैया के गल्ला मंडी क्षेत्र में 400 केवीए ट्रांसफार्मर को केंद्र में रखकर 271 कनेक्शनों की जांच की गई. यहां 2.61 लाख की वसूली की गई, जबकि 9 कनेक्शन पोल से काटे गए. एक उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज की गई.
स्मार्ट मीटर और विधा परिवर्तन की कार्रवाई
हर्रैया खंड में चार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए और चार उपभोक्ताओं के मीटर बाहर स्थानांतरित किए गए. साथ ही 12 कनेक्शनों पर भारवृद्धि, 8 पर विधा परिवर्तन और एक नया कनेक्शन भी जारी किया गया.
जनता होटल क्षेत्र में चला तीसरा बड़ा अभियान
विद्युत वितरण खंड प्रथम के जनता होटल और मनहनडीह क्षेत्रों में भी बड़ा अभियान चलाया गया. 196 कनेक्शनों की जांच में 28 कनेक्शन विच्छेदित, 4 उपभोक्ताओं पर एफआईआर और 7.25 लाख रुपये की वसूली की गई.
स्मार्ट मीटर से निगरानी और सुधार की कवायद तेज
इस अभियान में 37 कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए. जबकि 27 नए कनेक्शन जारी किए गए. 5 कनेक्शनों में विधा परिवर्तन और 6 खराब मीटरों को बदला गया. यह कदम बिजली चोरी रोकने और पारदर्शिता लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Comments
Post a Comment